अंडा वितरण के समर्थन मे आये सामाजिक संगठन
 ANDA VITRAN

कुपोषण को दूर करने सरकार का सराहनीय कदम

 

समाज के कई संगठनो ने  आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडा देने के निर्णय  का समर्थन किया है  | संगठन का कहना है की अंडा दिए जाने से बच्चों में कुपोषण कम होगा  |  समाज चेतना अधिकार मंच ने अंडा वितरण के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जवा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा  | 

रीवा के जवा में कई सामजिक संगठनो ने आँगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा दिए जाने के निर्णय का समर्थन करते हुए  | इसे सराहनीय क़दम बताया है  संगठनो ने   बाजार में रैली निकालकर सरकार के निर्णय का  समर्थन किया है  | संगठन का कहना है की  सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी में अंडों के वितरण का निर्णय  सराहनीय है  |  गौरतलब है की  समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को 1 सप्ताह में 3 दिन अंडा देने का निर्णय लिया गया है | कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने कहा कि सरकार के अंडा वितरण के निर्णय का समर्थन जिस तरीके से क्षेत्र के दलित,आदिवासी,पिछड़ा वर्ग के लोगो ने किया है | वह काबिले तारीफ है  | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सामाजिक कार्यकर्ता सियादुलारी आदिवासी ने कहा कि |  खाद्य असुरक्षा और कुपोषण से मुक्ति के लिए जनयात्रा के जरिये समाज और सरकार के बीच एक सूत्र स्थापित करने की कोशिश की जा रही है   इस दौरान  समाज चेतना अधिकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार  को  ज्ञापन सौंपा  |