चिदंबरम का मोदी पर वार -असल में 1.5% है GDP
 P. Chidambaram

अर्थव्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह दिशाहीन

 

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार दिशाहीन है  | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं |  अगर साल के अंत तक विकास दर 5 फीसदी तक पहुंचती है तो हम भाग्यशाली होंगे | 

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. |   उन्होंने कहा,  \'अर्थव्यवस्था पर सरकार दिशाहीन है |   साल के अंत तक विकास दर 5 फीसदी तक पहुंचती है तो हम भाग्यशाली होंगे |  याद रखें कि डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम ने 5 फीसदी विकास दर की चेतावनी दी थी. |  असल में यह 5 फीसदी नहीं है, ये 1.5 फीसदी से कम है, क्योंकि जीडीपी तय करने का तरीका संदेहास्पद है |  खुद की गिरफ्तारी पर चिदंबरम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से गलत है, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है | सरकार लगातार गलती पर गलती कर रही है, जिन्हें छुपाने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. | 

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा, 106 दिन के बाद आपसे बात करने में खुशी हो रही है, मुझे जब घर से गिरफ्तार किया गया तो सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों की याद आई जिन्हें इस तरह रखा गया है | पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आज बिना किसी आरोप के लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है.|  सुप्रीम कोर्ट के आदेश का वह स्वागत करते हैं |