रेप कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुछ समय पूर्व महू के प्रशांति हॉस्पिटल के सामने खंडहर में मिले बच्ची के शव के मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हांसिल हुई हैं | पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है |
कुछ दिन पूर्व महू के प्रशांति हॉस्पिटल के सामने खंडहर में मिले बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है | प्रशांति हॉस्पिटल के समीप खंडर में पुलिस को एक 4 साल की मासूम का शव मिला था | पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के बाद | मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई | मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी | क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर पुलिस आरोपी का सुराग जुटा रही थी | तलाश के दौरान पुलिस को शहर के प्रशांति हॉस्पिटल के पास रहने वाले अंकित का घटना में संलिप्त होने का पता लगा | वही सीसीटीवी फुटेज में सामने आ रहे हुलिए के आधार पर पुलिस ने अंकित को हिरासत में लिया | पूछताछ में अंकित द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया |