पुलिस के हथियार लेकर भागने का किय प्रयास
इसके बाद उनका एनकाउंटर कर दिया गया।
सबसे बड़ी खबर हैदराबाद से है जहाँ एनकाउंटर में डॉक्टर का रेप कर उसे जलाकर मारने के चारों आरोपी मारे गए हैं | हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों के साथ मौका ऐ वारदात पर सीन रिक्रिएट कर घटना को समझने का प्रयास कर रही थी कि मुख्य आरोपी ने पुलिस वालों को पत्थर मारना शुरू कर दिया यह देख उसके तीनों साथियों ने पुलिस से हथियार छिनने की कोशिश की | पुलिस से भिड़े ये चारों वहशी भेड़िये वहां से भागते इसे पहले पुलिस ने इन्हें एनकाउंटर में मार गिराया |
हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया | जानकारी के मुताबिक, पुलिस चारों आरोपियों को उस स्थान पर ले गई थी, जहां उन्होंने दरिंदगी को अंजाम दिया था | पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे समझना चाहते थे कि अपराध कैसे हुआ | वे सीन रीक्रिएट करना चाहते थे, तभी मौके पर पहुंचते ही मुख्य आरोपी ने पत्थर उठाकर एक अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की और बाकी ने मौका पाकर हथियार छीनने की कोशिश की | पुलिस यह भी कह रही है कि आरोपियों ने उन पर फायरिंग करने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में एनकाउंटर कर दिया गया | आरोपियों ने ब्रिज के दूसरी तरफ भागने की कोशिश की और खेत में मारे गए | वहीं सायबराबाद के पुलिस कमिश्वर वीसी सज्जान ने कहा है कि एनकाउंटर सुबह 3 से 6 बजे के बीच हुआ है | इस बीच, जैसे ही यह खबर सामने आई पुलिस देर रात 3 बजे आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची थी और फिर वहां उनका एनकाउंटर कर दिया गया, देश भर में खुशी की लहर है | जगह-जगह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और हैदराबाद पुलिस की तारीफ की जा रही है | एनकाउंटर की खबरों के बाद महिला डॉक्टर के पिता और बहन ने खुशी जाहिर की है | पिता ने कहा है कि 10वें दिन पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया | अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है | वहीं बहन ने कहा कि पुलिस ने रिकॉर्ड टाइम में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है | अब लोग इस तरह की दरिंदगी करने से डरेंगे |