अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण को लेकर दिया ज्ञापन
 ATITHI TEACHER

कांग्रेस भूल गई है वचन अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन

 

कांग्रेस ने  विधानसभा चुनाव के दौरान अपने  वचन पत्र में कहा था की  | अतिथि शिक्षकों को गुरु जी की तर्ज पर  नियमित किया जाएगा  | लेकिन सरकार बने  एक साल होने कोने को है और  अभी तक अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया  |  जिससे कमलनाथ सरकार से नाराज अतिथि शिक्षकों ने कलक्ट्रेटे पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा  | और कांग्रेस के वचनो को याद दिलाया  | 

सिंगरौली में नियमतिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने कलक्ट्रेटे पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार को उनके चुनाव से पहले दिए वचन को याद दिलाया  | दरअसल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अतिथि शिक्षकों से वादा  किया था की  | उनकी सरकार बनने पर 90 दिन के अंदर  अतिथि शिक्षकों को गुरु जी की तर्ज पर  नियमित  किया जाएगा  |  लेकिन कमलनाथ सरकार बने हुए एक साल हो गया  और उसने अपना वचन नहीं निभाया है |  जिससे अतिथि शिक्षक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं  | अतिथि शिक्षकों का कहना है की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो भोपाल  में आंदोलन करेंगे  | और  कांग्रेस को उनके वचनो को याद दिलाएंगे  |