पिता के साथ जा रही नाबालिग को छेड़ा
ग्वालियर में अपने पिता के साथ जा रही एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की | लड़की ने इस घटना का विरोध किया और लोगों ने युवक की पिटाई लगाईं और पुलिस के हवाले कर दिया |
माता पिता के साथ बाजार जा रहीं नाबालिग लड़की के साथ सरेराह छेड़छाड़. करने का मामला सामने आया है | लड़की ने इस घटना का विरोध किया तो छेड़खानी कर रहे युवक को जनता ने अच्छे से सबक सिखाया | लोगों ने इस युवक पर जमकर हाथ साफ किये और इसे पुलिस के हवाले कर दिया | अब इस बदमाश युवक की पिटाई का वीडिओ खूब वायरल हो रहा है |