साईकिल वालों ने बाइक वालों को मारा
छतरपुर के पन्ना नाका क्षेत्र में साइकिल व बाइक की मामूली टक्कर में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए | मारपीट और छुरेबाजी में एक युवक की मौत हो गई | पुलिस ने ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र सहित अन्य पांच पर हत्या का मामला दर्ज किया है |
सटई रोड स्थित संध्या बिहार कॉलोनी में रहने वाला रीतेश तिवारी अपनी बाइक पर चार दोस्तों के साथ जा रहा था | तभी रीतेश की बाइक पास से गुजर रहे कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला छात्र आकाश पटेल की साइकिल से टकरा गई | जिस पर कुछ देर कहासुनी हुई और मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और बात जब देख लेने तक पहुँच गई | आकाश ने रीतेश और उसके साथियों से एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल तक चलने के लिए कहा | रीतेश भी अपने साथियों के साथ यहां तक पहुंचा तब तक छात्र आकाश पटेल ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया | स्कूल की छुट्टी के पूर्व ही यहां युवकों के दोनों गुट न सिर्फ विवाद करने लगे, बल्कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई | इसी दौरान आकाश पटेल गुट के किसी साथी ने छुरा निकालकर रीतेश के पेट में मार दिया | रक्तरंजित रीतेश मौके पर गिर पड़ा | वहीं आकाश अपने साथियों सहित मौके से भाग गया | खून से लथपथ रीतेश को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई | पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है |