एनकाउंटर से हुई पुलिस की कॉलर ऊंची
 UP POLICE

यूपी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बांटी मिठाई

 

हैदराबाद के दुष्कर्मियों को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद देशभर में ख़ुशी का माहौल है |  इस बीच उत्तरप्रदेश से भी पुलिस के जश्न की ख़बरें हैं | उत्तररप्रदेश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दुष्कर्मियों के एनकाउंटर के बाद मिठाइयां बांटी गई  | 

दो प्रतिशत लोगों को छोड़ दें तो पूरे देश ने हैदराबाद एनकाउंटर में बलात्कारियों और हत्यारों के मारे जाने पर ख़ुशी का इजहार किया है और जश्न मनाया है   ऐसे मामलों में लम्बी न्यायिक प्रक्रिया से लोग आग बबूला थे  | देश में बढ़ती छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर रखा था  | दुष्कर्मियों का न कानून कुछ बिगाड़ पा रहा था और न ही सिस्टम  |  ऐसे में हैदराबाद काण्ड ने लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंचा दिया था  | अचानक जब  बलात्कारी हत्यारों के एनकाउंटर की खबर आई तो सारे देश ने इसका स्वागत किया  |  ऐसे में उत्तरप्रदेश पुलिस के भी कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जहाँ पुलिस वाले जश्न मन रहे हैं और मिठाइयां बाँट रहे हैं  | इस एनकाउंटर के बाद देश भर के पुलिसवाले सबसे ज्यादा खुश नजर आये  |