ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत
 ACCIDENT

बोलेरो कार सामने से आकर ट्रक में घुस गई

 

एक बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी  | ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो में सवार दो लोहों की मौके पर ही मौत हो गई |  यह हादसा टीकमगढ़ के पास हुआ  | 

बड़ागांव धसान-टीकमगढ़ मार्ग  पर शुक्रवार की देर रात ट्रक और बोलेरो  जीप  की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई  |  सड़क हादसा होते ही मार्ग पर जाम लग गया और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी |  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीप में फंसे शवों को निकालते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा  |  सिटी कोतवाली टीआई अनिल मौर्या ने बताया कि सोयाबीन से भरा हुआ ट्रक   टीकमगढ़ की ओर आ रहा था  |  इसी दौरान टीकमगढ़ से बड़ागांव की ओर जा रही बोलेरो कार  सामने से जाकर ट्रक में घुस गई |  इससे बोलेरो में सवार सुनील राय  और धर्मेंद्र  राय की मौके पर ही मौत हो गई  | उन्होंने बताया कि मृतक बड़ागांव धसान स्थिति शराब कंपनी में कार्य करते थे और यह जीप भी शराब कंपनी की ही है  | घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को वाहनों से निकालते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा | इस हादसे के बाद से ट्रक का ड्राइवर भी गायब है  |