सरकारी कर्मचारियों को धमका रहा है माफिया
मध्यप्रदेश के कांग्रेस राज में रेत माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे सीधे सरकारी कर्मचारियों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं | ऐसा ही एक मामला छतरपुर में देखने को मिला |
कांग्रेस राज आते ही वक्त बदला तो रेत माफिया के हौंसले फिर बुलंद हो गए हैं | छतरपुर मे रेत माफिया सरकारी कर्मचारियों को धमकाने से पीछे नही हट रहा है | ताजा मामला चंदनगर रेंज के सीगोन का है | जहां वन विभाग मे पदस्थ बीट गार्ड अयोध्या प्रसाद धुर्वे को डंप रेत पर कारवाई करने पर जान से मारने की धमकी रेत माफियाओं ने दी है | जिस पर बीट प्रभारी ने बमीठा थाने मे लिखित शिकायत की है और धमकी देने वाले का आडियो भी पुलिस को दिया है |