कमलेश्वर:अब कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
 KAMLESHWAR PATEL

कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता किसान और आम लोग

 

पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि लोगों को अब अफसरों और कलेक्ट्रेट चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है  | अब आपकी सरकार आपके द्वार पर है  कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में सबसे पहले किसान और आम लोग हैं  | 

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सिंगरौली  के डोंडकी पहुँचे  पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने  कहा कि \'आपकी सरकार आपके द्वार\' में अब हर अधिकारी, जनप्रतिनिधि आपके घर तक पहुंच रहे हैं. | पहले आम जनता और किसानों को तहसील और कलेक्ट्रेट कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार खुद आपकी समस्याओं का निराकरण करने आपके द्वार पहुंच रही है. |  उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता किसान और आम जनता को सुविधाएं देना है |  आपकी हर समस्या का निराकरण अब आपके गांव में ही किया जाएगा. | 

इस जनसमस्या निवारण शिविर में  मंत्री पटेल ने जनता के कई आवेदनों का निराकरण मौके पर कराया | . मंत्री ने  स्वसहायता समूहो को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सब्जी उत्पादन के लिए 21 लाख 15 हजार |  वही  हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना, मातृत्व वंदन योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए   इस मौके पर पटेल ने  करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया |