पीड़ित परिवार को मिले 25 लाख, बहन को नौकरी
 UNNAAV CASE

परिवार को मिली सुरक्षा पीड़िता के घर पहुंचे एडीजी

 

उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार उसी के गांव में किया गया. |  पीड़िता के परिवार ने मांग की थी कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा |   इस पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने परिवार से बात की और अंतिम संस्कार के लिए मनाया | 

सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को पीड़िता का निधन हो गया था. |   प्रधानमंत्री आवास आवास योजना फंड से पीड़िता के परिवार के लिए 25 लाख के  मुआवजे का ऐलान हुआ है |  साथ ही सरकार ने पीड़ित परिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने का भरोसा दिया है. |  पीड़िता की बहन को नौकरी देने का वादा सरकार ने किया है |  उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से पुलिस प्रशासन ने बात की | और पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार किय गया  | परिवार ने कहा, शव को दफनाएंगे, वहीं पीड़िता का स्मारक बनेगा  |  पुलिस कमिश्नर ने कहा, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए गए हैं |  पीड़ित लड़की की बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. आवास योजना के तहत परिवार को मकान दिया जाएगा और मौजूदा मकान को पक्का किया जाएगा | लड़की की बहन को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी. |   घर पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे |