गार्डन की जमीन पर बने बंगले पर चला बुल्डोजर
इंदौर की शांतिकुंज कॉलोनी में जीतू सोनी के दूसरे बंगले के अवैध हिस्से पर भी नगर निगम का बुल्डोजर चला | सोमवार अल सुबह से नगर निगम और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और दो पोकलेन मशीनों के जरिए उन्होंने अवैध हिस्सा गिराया | बताया जा रहा है जीतू सोनी ने बगीचे की जमीन पर यह निर्माण किया था |
हनी ट्रेप के बड़े खुलासे के बाद सरकार ने जीतू सोनी को नेस्तनाबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं | अब शांतिकुंज कॉलोनी में बने सोनी के बंगले के अवैध हिस्सों को तोड़ा गया | बताया जा रहा है यह बंगला कॉलोनी के बगीचे की जमीन पर यह बना है, जिसमें दो हजार वर्गफीट पर बंगला बना था और छह से सात हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा किया गया था | शांतिकुंज कॉलोनी के रहवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी | जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह जीतू सोनी ने मंदिर और बगीचे की जमीन पर इसे बनाया है | नगर निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे | इनके साथ यहां बड़ी संख्या में पुलिस और निगमकर्मी भी मौजूद रहे | इसके पहले जीतू सोनी के माय होम होटल, बेस्ट वेस्टर्न होटल, ओ 2 कैफे और बंगले पर भी नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अवैध हिस्सों पर कार्रवाई की थी | माय होम होटल से महिलाओं को भी बरामद किया गया था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि माय होम होटल में उनसे डांस करवाया जाता था और ग्राहक जो पैसा उन पर लुटाते थे उसमें से ज्यादातर हिस्सा जीतू सोनी रख लेता था | पुलिस ने फरार जीतू सोनी की तलाश भी तेज कर दी है, जानकारी के अनुसार उसकी लोकेशन मुंबई में मिली है |