114 करेंगी दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई
उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप और हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया | इस बीच योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया और राज्य में 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने को मंजूरी दे दी है | इसमें से 114 फास्ट ट्रैक कोर्ट में दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई की जाएगी | इसके अलावा 74 फास्ट ट्रैक कोर्ट्स में बाल अपराधों से जुड़े मामलों की ही सुनवाई की जाएगी | उन्नाव पीड़़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया था क्योंकि पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था |
हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म हत्याकांड के बाद उन्नाव की घटना ने देश को सकते में ला दिया था | एक लड़की ने दो आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था | इस मामले में जेल से जमानत से छूटकर आए आरोपियों ने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को जिंदा जला दिया था | इस घटना में वह 90 फीसदी से ज्यादा जल गई थी और दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी | इसके बाद से ही आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है | ऐसे में योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया और राज्य में 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने को मंजूरी दे दी है | इसमें से 114 फास्ट ट्रैक कोर्ट में दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई की जाएगी | मुख्यमंत्री योगी ने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि रेप के मामले में जल्द चालान पेश हों और मामले फास्ट ट्रेक अदालत में भेजे जाएँ | एक भी आरोपी बच न पाए इसके लिए पूरी गंभीरता से साक्ष्य जुटाए जाएँ और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए |