केंद्र का सवर्ण व ओबीसी के ऊपर कुठाराघात
आरक्षण को दस साल बताये जाएं के केंद्र सरकार के फैसले का सपाक्स ने विरोध किया है .. सपाक्स ने कहा ये केंद्र सरकार का सवर्ण व ओबीसी के ऊपर कुठाराघात है |
सिंगरौली में सपाक्स सहित कई संगठनों ने केंद्र सरकार के द्वारा आरक्षण को 10 सालों के लिए बढ़ाए जाने के विरोध में सिंगरौली जिले में बंद रखा | जिसका व्यापक असर रहा | सपाक्स सहित परशुराम सेना | भारतीय ब्राह्मण महासभा और अन्य कई सामाजिक संगठनों ने बंद को पूरा समर्थन दिया कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर दुकानें बंद कराई | जिसको व्यवसायियों ने पूरा समर्थन देकर अपनी दुकानें बंद रखीं | सपाक्स के नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने सवर्ण व ओबीसी के ऊपर कुठाराघात किया है | आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए और आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए | सपाक्स ने कहा केंद्र सरकार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा |