येदियुरप्पा का जादू 12 सीटों पर जीती BJP
222 की विधानसभा में BJP के पास 117 सीटें
कर्नाटक उपचुनाव में बीएस येदियुरप्पा ने अपनी ताकत दिखाई और 15 में से 12 सीटें जीत लीं | कर्नाटक विधनसभा में अब बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत हो गया है | कर्नाटक में कांग्रेस के दावे हवाहवाई साबित हुए हैं |
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं | 15 सीटों में से 12 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है और कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई हैं | जबकि जेडीएस अपना खाता नहीं खोल पाई | एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है | बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत येदियुरप्पा सरकार ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है | अब बीजेपी के पास विधासनभा में 117 सीटें हो गई हैं, जो कि बहुमत के आकड़े से 5 अधिक है. | इस जीत पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं जीते हुए 12 प्रत्याशियों में 11 को कैबिनेट मंत्री बनाऊंगा | कर्नाटक में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएंगे | अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है |