ओपी श्रीवास्तव ने सम्हाला जनसंपर्क में काम
 OP SHRIVASTAV

सरकार और लोगों के बीच सेतु बनेगा जनसम्पर्क

 

ओ पी श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालक के रूप में काम शुरू कर दिया है | श्रीवास्तव ने कहा  जनसम्पर्क विभाग सरकार और जनता के बीच का एक सेतु है |  इसके जरिये  हम अपनी बात लोगों  को  समझायेंगे | 

अब तक रीवा कलेक्टर रहे ओपी श्रीवास्तव  ने  जनसंपर्क संचालक के रूप में अपना काम शुरू कर दिया है  |  यह पद लंबे समय से खाली था  |  जनसंपर्क संचनालय पहुंचकर ओपी श्रीवास्तव ने संचालक जनसंपर्क का पदभार ग्रहण कर लिया |  जनसंपर्क संचालक पद के लिए लंबे समय से एक माकूल अधिकारी की तलाश चल रही थी  | जो सरकार और मीडिया के बीच ठीक से काम कर सके|   पिछले दिनों सरकार ने विकास नरवाल को संचालक बनाया था, लेकिन कार्यभार संभालने से पहले ही उनका आदेश निरस्त कर दिया गया|  उन्हें जनसम्पर्क विभाग के मुफीद नहीं माना गया था | श्रीवास्तव के नाम पर सभी स्तरों पर सहमति बनीं और उन्हें यह पद दिया गया |  श्रीवास्तव का कहना है | . जनसम्पर्क विभाग सरकार और जनता के बीच का एक सेतु है |  इसके जरिये  हम अपनी बात लोगों  को  समझायेंगे |