पानीपत को लेकर जाट समाज का विरोध प्रदर्शन
 FILM PANIPATH

फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर किया प्रस्तुत

 

 फिल्म पानीपत को लेकर  जाट समाज ने विरोध प्रदर्शन किया  |  और फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के खिलाफ नारेबाजी की |  जाट समाज का कहना है की फिल्म के निर्माता ने भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल के चरित्र को |  धूमिल करने का प्रयास किया है  | विरोध स्वरुप जाट समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है | 

हरदा में जाट समाज ने फिल्म पानीपत के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है  | जाट समाज का कहना है की फिल्म  में निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने  इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया है |  जिसमे भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल के विराट चित्रण को धूमिल करने का प्रयास किया गया है |  फिल्म में महाराजा को लालची व अभद्र भाषा बोलने वाले किरदार के रूप में दिखाया गया है  | जो कि सच्चे इतिहास के वास्तविक स्वरूप से किसी प्रकार से मेल नहीं खाता |  ऐतिहासिक महापुरुष के चरित्र को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया गया है  | समाज केलोगों ने बड़ी संख्या में  प्रताप टॉकीज के गेट के सामने जाकर |  फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवरीकर का पुतला दहन किया  | टॉकीज के संचालक ने फिल्म को बंद रखने का आश्वासन दिया है |