अज्ञात हमलावर हुआ फरार
महिलाओं पर अपराध का ग्राफ लगातार बाद रहा हैं | पहले हैदराबाद फिर उन्नाव की घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं पर हमले की वारदात ने देश को हिला कर रख दिया हैं | रायपुर के टिकरापारा इलाके में अज्ञात हमलावर ने दो युवतियों पर चाकू और लोहे के तवे से हमला कर दिया | और हमलावर फरार हो गए |
राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में मंगलवार को अज्ञात हमलावर ने दो युवतियों पर चाकू और लोहे के तवे से हमला कर दिया | युवतियों पर चाकू और लोहे के तवे से कई वार करने के बाद| हमलावर वहां से भाग निकला | लहूलुहान युवतियों को तड़पते देख कर आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अम्बेडकर अस्पताल भेजा | जहां दोनों युवतियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की रात 12 बजे की है | दोनों युवतियां किराए के एक मकान में रहती थीं | जिस दौरान उनके ऊपर हमला हुआ है | उस दौरान वो दोनों घर में ही मौजूद थीं | मृतक एक लड़की की शिनाख्त मनीषा सिदार के रुप में की गई | वह रायगढ़ जिले की रहने वाली थी और यहां पिछले दो साल से किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी | दूसरी युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है | बताया जा रहा है कि वह कल ही मृतिका से मिलने पहुंची थी | फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | इसके बाद ही दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगा कि दोनों युवतियों की हत्या क्यों की गई है और हत्यारे कौन हैं? | दोनों युवतिओं की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है |