राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का हनीट्रैप पर बयान
KAILASH VIJAYVARGIYA

कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही

सरकार ने उन अधिकारियों को नहीं क्या तो हम करेंगे बेनकाब

 

मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हैं की  | कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही है  |  क्योंकि मध्य प्रदेश के कई बड़े अधिकारी हनीट्रैप में फंसे हैं  |  विजयवर्गीय ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने उन अधिकारियों को बेनकाब नहीं किया तो | |  हम उन्हें बेनकाब करेंगे

हनी ट्रेप मामला अब सरकार के गले की फांस बनता जा रहा हैं |  एक पत्रकार द्वारा पूर्व मंत्री और अधिकारी के ऑडियो - विडिओ जारी होने के बाद |  अब आगे किसी तरह का कोई कड़वा सच सामने ना आये   | इसके लिए पत्रकार के दफ्तर को सील कर दिया गया था |  मगर अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद मध्यप्रदेश में एक नया भूचाल आ गया हैं  |  कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि हनीट्रैप मामले में कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही है  |  क्योंकि मध्य प्रदेश के कई बड़े अधिकारी हनीट्रैप में फंसे हैं  |   विजयवर्गीय ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने उन अधिकारियों को बेनकाब नहीं किया तो हम उन्हें बेनकाब करेंगे  |  विजयवर्गीय के इस बयान से अब अधिकारीयों से लेकर नेता सतके में आ गए हैं   |