बेटे को बचाने आई माँ की हुई थी हत्या
एक दुकानदार ने जब उधारी मना कर दिया तो | तो उसकी कीमत उस दुकानदार को अपनी माँ की जान गवा कर चुकानी पड़ी | जब आरोपियों को उधारी नहीं मिली तो पहले तो दुकानदार को पीटा और जब माँ अपने बेटे को बचने आई तो आरोपियों ने माँ को जान से मार दिया | इस पुरे मामले में पुलिस ने समय ना गवाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं |
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पोड़ी नौगयी गांव में एक दुकानदार से साथ आरोपियों ने इस लिए मारपीट की | क्यूंकि दूकानदार ने उधार देने से मन कर दिया था | जब अपने बेटे को माँ ने पीटता देखा तो बचाने लगी | और अपनी जान गवा बैठी | आरोपियों ने माँ को पीट-पीट कर मार डाला | इस हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं .| दरअसल घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी थाना व प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुत्र को जिला अस्पताल सिंगरौली में भर्ती कराया वहीं मृतक महिला को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल में भिजवाया | आपको बता दे की उसी दिन | आईजी रीवा चंचल शेखर ने महिलाओं व बच्चियों के ऊपर हो रहे अपराध के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की थी | और निर्देश दिया था | कि इस तरह के अपराध अछम्य माने जाएंगे यदि ऐसा अपराध कोई करता है तो | उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो |
एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक आरोपियों ने शराब के नशे में दुकानदार से उधारी मागी ना देने पर दुकानदार पर लाठियों से हमला बोल दिया बीच-बचाव करने आई मां से आरोपियों ने मारपीट की इसकी मौत हो गई है घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है