रेलवे ट्रैक पर मिला स्कूली छात्र का शव
 SHAV MILA

आत्महत्या हैं या हादसा नहीं लगा पता

 

 रेलवे ट्रक के पास एक स्कूली छात्र का शव मिलने से लोगों में सनसनी फ़ैल गयी  |  छात्र नवी क्लास का बताया जा रहा हैं  | छात्र ने आत्महत्या की हैं या किसी हादसे का शिकार हुआ हैं इस बात का पता फ़िलहाल अभी नहीं चल पाया हैं  | 

छतरपुर सिविल लाईन थाना के पीतांबरा मंदिर के पास बने रेलवे ट्रैक  पर एक स्कूली छात्र का शव मिला है |  मृतक छात्र मयंक साहू हैं  | बस स्टैड के पास नारायण पुरा रोड़ का रहने वाला बताया जा रहा है  | मयंक  क्लास 9 वी में हटवारा स्कूल का  छात्र था | आशंका जताई जा रही है की मृतक छात्र खजुराहो से भोपाल जाने वाली ट्रेन  |  महामना की  चपेट मे आ गया  |  जिससे  वह हादसे का शिकार हो गया  |  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची  |  शव के पास से पुलिस को छात्र का स्कूल का पहचान पत्र मिला  |  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर  |  शव को पोस्टमार्टम के लिये  जिला अस्पताल भेज दिया है   |  छात्र ने आत्महत्या की हैं या किसी हादसे का शिकार हुआ है फ़िलहाल पुलिस इसकी जाँच में जुटी है |