संगठनों ने कहा की हैदराबाद जैसी घटना न हो दोबारा
देश में महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध को लेकर कई सामाजिक संगठनो और स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया | और एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा | सामजिक संगठनो का कहना है की हैदराबाद जैसी घटनाएं दोबारा ना हो | इसके लिए समाज को सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है | सिंगरौली में कई सामजिक संगठनो और स्कूली बच्चों ने | देश में महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध को लेकर रैली निकली | और विरोध प्रदर्शन किया .| सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अन्नू पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा | इस दौरान ज्ञापन को लेकर देरी किये जाने पर | जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए | सामजिक संगठनो का कहना है की | जिस तरह रेप और हत्याएं हो रही है | वह दुखद है | हम सभी सामाजिक संगठन के लोग इसका विरोध करते हैं | समाज में ऐसी विकृत फैली है कि लोग इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम देते हैं | जिस तरह हैदराबाद,उत्तर प्रदेश , बिहार में घटना हुई है वह अमानवीय है | और समाज के लिए चिंता का विषय हैं | संगठनो का कहना है की समाज के लोगों को अपने घर में बेटों को भी जागरूक करना चाहिए | इस तरह की घटनाओं को लेकर समाज को आगे आना चाहिए |