राहुल गाँधी :किसानों का कर्ज माफ होकर रहेगा
 RAHUL GHANDHI

महंगाई बढ़ रही है लेकिन मोदी को कुछ पता नहीं

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ |  वहीँ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने राजमहल की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा  | पूरे हिंदुस्तान में तेजी से महंगाई बढ़ रही है, ये पूरे देश को पता है लेकिन पीएम मोदी को नहीं पता है | वो दूसरी दुनिया में रहते हैं| 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजमहल में चुनावी सभा को संबोधित किया. | राहुल गांधी  ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में तेजी से महंगाई बढ़ रही है, ये पूरे देश को पता है लेकिन पीएम मोदी को नहीं पता है वो दूसरी दुनिया में रहते हैं. | राहुल बोले कि आज  सिर्फ 15-20 उद्योगपति खुश हैं |  पीएम मोदी 24 घंटे झारखंड का पैसा अमीरों को पकड़ाते हैं |   नोटबंदी, GST से देश के लोगों का नुकसान हुआ |  मोदी ने गरीब लोगों की जेब से पैसा निकाल कर अपने दोस्तों को दिया |  कांग्रेस नेता ने कहा कि आज टीवी पर पूरे दिन नरेंद्र मोदी दिखता है, लेकिन मैं एक मिनट भी नहीं दिखता |  

राहुल गाँधी ने कह कांग्रेस सरकार जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आई थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने विपक्ष में रहते हुए इसका विरोध किया था |  राहुल ने कहा कि यहां धान का दाम कम है, लेकिन जहां पर कांग्रेस की सरकार है वहां पर किसानों को पूरा दाम मिल रहा है| जैसे हमने छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ किया,  वैसे ही झारखंड के किसानों का कर्ज माफ होकर रहेगा |  मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, किसानों का कर्ज माफ होकर रहेगा |