फिर बीजेपी जिलाध्यक्ष बने वीरेंद्र गोयल
 BJP REALLY

वीरेंद्र का सिंगरौली में हुआ भव्य स्वागत

 

दूसरी बार सिंगरौली भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने वीरेंद्र गोयल का भव्य स्वागत किया गया |  इस मौके पर बीजेपी के विधायक नेता और कर्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे | 

वीरेंद्र गोयल को दूसरी बार सिंगरौली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है  |  सिंगरौली में गोयला का जोरदार स्वागत किया गया | इसके बाद लंबे काफिले के साथ सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य  |  देवसर विधायक सुभाष वर्मा  | चितरंगी विधायक अमर सिंह देव दर्शन के लिए पहुंचे  |  गोयल को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ मोरवा से बैढ़न तक जुलूस निकाला  |  जुलुस  बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दीली हुआ  | इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने शीर्ष नेतृत्व सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा जिलाध्यक्ष बनना कार्यकर्ताओं की जीत है  | यहां तक पहुंचने में अपने राजनैतिक गुरू सिंगरौली विधायक रामलाल वैश्य को श्रेय दिया |