मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा में शिक्षा विभाग के बुरे हाल
 KAMALNATH

सरकार तो पागल है कुछ भी नियम निकालती है

 

मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा के एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज न फहराए जाने का मामला सामने आया है | इस मामले में टीचर का एक वीडियो वायरल हो रहा है |  जिसमे टीचर कह रही हैं साकार तो पागल हैं  | कुछ भी नियम निकालती है  | 

मुख्यमंत्री के ग्रह जिले छिंदवाड़ा में शिक्षा विभाग के हाल बेहाल हैं  | छिंदवाड़ा से  लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर  ग्राम खकरा चौरई स्कूल का मामला

सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है |  यहाँ की शिक्षिका  का कहना है सरकार तो पागल है , कुछ भी नियम निकालती है | शाला में रोजाना राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर टीचर का यह नजरिया है  |  दरअसल  शासकीय माध्यमिक शाला खकरा चौरई में  रोजाना राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाता है, इस संबंध में जब वहां पदस्थ शिक्षिका  रश्मि बरकड़े से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस नियम के लिए सरकार को ही कोसना शुरू कर दिया उनका कहना था कि सरकार तो पागल है कुछ भी नियम निकालती हैं हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया कि कक्षा आठवीं से 12वीं तक शाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराना अनिवार्य है  | 

टीचर  रश्मि बरकडे का कहना है कोई झंडा  फहराने उतारने वाला नहीं है और बच्चों से ऐसा नहीं करवाया जा सकता क्योंकि दुर्घटना का डर बना रहता है  राज्य शासन निर्णय लिया कि प्रदेश के सभी माध्यमिक हाई हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिदिनअनिवार्य रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये  | इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश भी जारी किए है  |  इस मामले जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे से बात करने के लिये उनके दफ्तर गए तो वह ऑफिस से नदारद मिले ,दूरभाष से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नही समझा |