नियमित करने के वादे को भूल गई कांग्रेस
कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र को याद दिलाते हुए अतिथि विद्वानों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | अतिथि विद्वानों का कहना है की कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वचन दिया था की उनको नियमित किया जाएगा | लेकिन अब तक नियमितीकरण को लेकर कोई कार्यवाई नहीं की गई है...चयनित अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के आने के बाद अतिथि विद्वानों को अब कॉलेज से निकाला जा रहा है |
प्रदेशभर के अतिथि विद्वानों ने राजधानी भोपाल के शाहजहांनी पार्क में कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया | अतिथि विद्वान नियमितीकरण की मांग को लेकर सडकों पर उतर आये हैं .| धरना दे रहे 21 अतिथि विद्वानों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है | अतिथि विद्वान सामूहिक रूप से मुंडन करा कर अपना विरोध दर्ज करवाया | अतिथि विद्वानों ने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है | इनका कहना है कि सरकार बनाने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि | उनकी सरकार आने पर अतिथि विद्वानों को नियमित कर दिया जाएगा | लेकिन अब जब लोक सेवा आयोग के जरिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर पद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं तो उन्हें कॉलेज से निकाला जा रहा है |