अतिथि विद्वानों का सरकार के खिलाफ धरना
 ATITHI VIDVANO

नियमित करने के वादे को भूल गई कांग्रेस

 

कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र को याद दिलाते हुए अतिथि विद्वानों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन किया |  अतिथि विद्वानों का कहना है की कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वचन दिया था की उनको नियमित किया जाएगा |  लेकिन अब तक नियमितीकरण को लेकर कोई कार्यवाई नहीं की गई  है...चयनित अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के आने के बाद  अतिथि विद्वानों को अब कॉलेज से निकाला जा रहा है  | 

प्रदेशभर के अतिथि विद्वानों ने राजधानी भोपाल के शाहजहांनी पार्क में कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन  शुरू किया  | अतिथि विद्वान नियमितीकरण की मांग  को लेकर सडकों पर उतर आये हैं .|  धरना दे रहे  21 अतिथि विद्वानों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है  | अतिथि विद्वान सामूहिक रूप से मुंडन करा कर अपना विरोध दर्ज करवाया  | अतिथि विद्वानों  ने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है  |  इनका कहना है कि सरकार बनाने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि  | उनकी सरकार आने पर अतिथि विद्वानों को नियमित कर दिया जाएगा  | लेकिन अब जब लोक सेवा आयोग के जरिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर पद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं तो  उन्हें कॉलेज से निकाला जा रहा है |