42 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा किराना व्यापारी
नेशनल लोक अदालत में लंबे समय से पेंडिंग पड़े 137 मामलों की सुनवाई की गई | जिसमे एक किराना व्यापारी , विद्युत् विभाग के जुर्माने की राशि चुकाने के लिए | 42 हजार के सिक्के बोरियों में लेकर पहुंचा | व्यापारी पर विद्युत विभाग ने 50 हजार के बिल का जुर्माना किया था |
टीकमगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया | जिसमें लंबे समय से पेंडिंग पड़े मामलों की सुनवाई की गई | नेशनल लोक अदालत में लगभग 137 प्रकरण पर सुनवाई कर एक करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला गया | लेकिन सुनवाई उस समय रोचक हो गई जब | बल्देवगढ़ निवासी दुकानदार जय प्रकाश चौरसिया पर मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत मंडल ने लगभग पचास हजार का जुर्माना किया | और जय प्रकाश चौरसिया नेशनल लोक अदालत में सुनवाई के लिए पहुंचा तो विद्युत मंडल की बकाया बिल की राशि जो लगभग बयालीस हजार के सिक्के बोरियों में भर कर लाए | इतने ज्यादा सिक्के देखकर विद्युत विभाग के कर्मचारी सकते में आ गए | पहले तो उन्होंने सिक्के लेने में आनाकानी की | लेकिन जैसे ही मीडिया को सामने देखा तो उन्होंने इन सिक्कों को जुर्माने के रूप में स्वीकार करते हुए विभाग में जमा करने के लिए कहा | जब इस संबंध में दुकानदार जयप्रकाश चौरसिया से पूछा गया कि आपके पास इतने सिक्के कहां आये | तो उसने बताया कि मैं किराने की दुकान चलाता हूं | जिसके फल स्वरुप इतने सिक्के इकट्ठे हुए है ...
जब इस संबंध में मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत मंडल कार्यपालन अभियंता विकास सिंह से बात की गई तो | उन्होंने बताया की हम लोगों को भारतीय मुद्रा लेने में कोई आपत्ति नहीं है |