दिलीप मंडल को एमसीयू से निकाला जाए
 DILIP MANDAL

दीपक तिवारी सरकार की कठपुतली

 

संस्कृति बचाओ मंच ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मास्टर दिलीप मंडल को बर्खास्त करने और उनके जातिवाद फैलाने की घोर निंदा करते हुए कहा है  | एमसीयू का कुलपति सरकार की उँगलियों पर नाच कर हिन्दू समाज को बांटने का काम कर रहा है | 

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि दिलीप मंडल जैसे लोग ही हिंदू समाज को बांटने का कार्य करते हैं  | उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के खिलाफ इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी करना उचित नहीं है  | चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि कुलपति दीपक तिवारी शासन की कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं   और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं  |  बगैर कुलपति  की अनुमति के पुलिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं कर सकती जिस निर्दयता से पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट की है और उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है इस की हम निंदा करतें है  | 

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा दिलीप मंडल को बर्खास्त करने की बजाय दीपक तिवारी छात्रों के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं और इस प्रकार वह  आग मे घी डालने जैसा कार्य कर रहे हैं  | संस्कृति बचाओ मंच ने शासन से यह मांग  कि वह इसमें हस्तक्षेप करके दिलीप मंडल और उनके सहयोगी को तत्काल बर्खास्त करे  |