सेवा नगर में ग्वालियर किले से गिरी युवती
 ACCIDENT

युवती को क्रिकेट खेल रहे युवकों ने बचाया

 

ग्वालियर किला घूमने आई 17 वर्षीय छात्रा ऊंचाई से नीचे देखने पर अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी  |  किस्मत से छात्रा किले की दीवार से करीब 20 फीट नीचे कटीली झाड़ियों में अटक गई  |  गिरते समय छात्रा की चीख सुनकर पास ही क्रिकेट खेल रहे कुछ युवक वहां पहुंचे  |  युवकों ने रेस्क्यू कर छात्रा को निकाला और डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया  |  छात्रा का पैर फैक्चर है और उसके  शरीर में कई जगह चोट है  |   फिलहाल छात्र  खतरे से बाहर है | 

ग्वालियर किला के नीचे  स्थित हजरत साहब के कोटे के पास क्रिकेट खेल रहे  युवाओं ने एक लड़की की चीख सुनी  |  वह दौड़कर किले की सेवा नगर के ऊपर वाली दीवार के पास आए  | उन्होंने देखा कि एक लड़की किले से गिरी है करीब 20 से 25 फीट  ऊंचाई पर झाड़ियों में अटकी है  |  क्रिकेट खेल रहे  करीब 15 से 20  युवाओं ने  उस लड़की को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया  और डायल 100 को  इसकी सूचना दी  |  इन युवाओ ने स्थानीय लोगों  की मदद से  झाड़ियों में फंसी लड़की को बाहर निकाला   | घायल  होने की वजह से लड़की बेहोश थी उसे तत्काल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया  |   किले से गिरी छात्रा के शरीर में कई जगह चोट है, उसका एक पैर भी फैक्चर है  |  छात्रा के होश में  आने पर मुस्कान झा नाम की छात्रा ने बताया कि  वह किला घूमने के लिए आई थी  |  जब वह किले की दीवार पर खड़ी होकर नीचे की तरफ शहर को देख रही थी तभी अचानक गहराई देख उसे चक्कर आए |  .इसके बाद उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गई  |  छात्रा के परिजन को भी मामले की सूचना दी और वह अस्पताल पहुंचे  |   जिस जगह से छात्रा गिरी है उससे 20 कदम की दूरी पर एक प्वाइंट है जहां से पिछले 2 साल में 5 लोगों ने कूदकर खुदकुशी की है  | वह प्वाइंट खुदकुशी करने वालों के चक्कर में बदनाम है  |  किस्मत से छात्रा झाड़ियों में अटक गई, इसलिए उसे बचाया जा सका  |