15 शहरों में मार्च से फोटोवाले बिजली बिल
एमडी आकाश त्रिपाठी के आदेश के बाद मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के सभी जिला मुख्यालयों एवं इंदौर जिले के महू शहर में मार्च से मीटर की फोटोयुक्त रीडिंग के बिल तैयार होंगे। इसकी व्यापक पैमाने पर तैयारी कर ली गई है। तकनीकी तौर पर मोबाइल एप को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है, ताकि आगे जाकर गांवों के बिजली कर्मचारियों को भी इसमें परेशानी नहीं हो। जनवरी में इंदौर शहर के करीब साढ़े चार लाख मीटरों की रीडिंग हुई है। अगले माह यह संख्या 75 हजार और बढ़ जाएगी। इसके बाद इंदौर शहर में शत-प्रतिशत फोटो वाले बिजली बिल आएंगे। इसके एक माह बाद महू, देवास, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर में भी फोटो रीडिंग वाले बिल तैयार होंगे। इस तरीके से रीडिंग की तैयारी जिलों में चल रही है। अंतिम चरण में यह योजना तहसील मुख्यालयों व गांवों में पहुंचेगी। बिजली कंपनी क्षेत्र के सभी 20 लाख मीटरों की फोटो रीडिंग का काम अगले छह माह में करने की तैयारी में है। हालांकि कई चुनौतियां भी मिल रही हैं। तकनीकी दक्षता में निपुण आकाश त्रिपाठी व उनकी टीम इन चुनौतियों से निपटने में लगी है।