बार एसोसिएशन ने 6 वकीलों की सदस्यता की समाप्त
 BAAR ASSOCIATION

निर्णय के विरूद्ध लोक अदालत में हुए थे  शामिल

 

ग्वालियर बार एसोसिएशन ने छह वकीलों की सदस्यता समाप्त कर उनकी सदस्यता निरस्तीकरण की सूचना स्टेट बार कौंसिल जबलपुर को भेज दी है  | वकीलों पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय का उल्लंघन करने का आरोप है  | 

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा  लोक अदालत के बहिष्कार के निर्णय के बाद भी  |  कुछ अधिवक्ता  इस निर्णय के खिलाफ जाकर  | लोकअदालत में शामिल हुए  |  जिसको देखते हुए  ग्वालियर बार एसोसिएशन ने छह वकीलों की सदस्यता समाप्त कर दी  | बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाठक ने बताया कि वकील  आपने निजी स्वार्थ के लिए लोकअदालत में शामिल हुए थे  |  जिसके चलते इनकी सदस्यता रद्द की गई है  | इन छह  अधिवक्ताओं की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए  | स्टेट बार कौंसिल को इन सभी वकीलों की सदस्यता निरस्ती करण का नोटिस भेज दिया गया है | आगे की कार्यवाही जबलपुर स्थित स्टेट बार कौंसिल करेगी | गौरतलब है कि जज  जेएमएफसी शिवांगी श्रीवास्तव के व्यवहार से व्यथित होकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन लगातार उनके  स्थान्तरण  माँग कर रहा  है  | लेकिन अब तक कोई भी निर्णय न होने की वजह से लोक अदालत के  बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था  |  किन्तु कुछ वकीलों ने बार एसोसिएशन के निर्णय का उल्लंघन किया था  | और लोक अदालत में शामिल हुए थे  |