घने कोहरे में बस से टकराया पिकअप वाहन
छिंदवाड़ा में घने कोहरे की वजह से एक पिकअप वाहन और बस में टक्कर हो गई | इस जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और तक़रीबन दस लोग जख्मी हो गए हैं | इस हादसे में दोनों ही गाड़ियों के ड्राइवरों की गलती सामने आई है |
मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से बैतूल रोड पर एक पिकअप वाहन और बस टकरा गए | ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए | घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | पिकअप का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है अल सुबह हुई इस घटना के बारे में वहां मौजूद लोगों का कहना था कि कोहरा बहुत अधिक था और दोनों ही वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे | जब ये आमने-सामने आए तो ड्राइवर वाहनों को संभाल नहीं पाए और टक्कर हो गई | टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बस में से घायलों को बाहर निकाला | लोगों ने इसके साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी | इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया |