भारत माता पर आपत्तिजनक पोस्ट पर हिन्दू समाज नाराज
 APTIJANAK POST

एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की

 

सोशल मीडिया में एक अधिवक्ता के  | भारत माता पर आपत्तिजनक पोस्ट और अभद्र भाषा  को लेकर |  बजरंगदल और हिन्दू परिषद् ने थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और  कार्यवाई की मांग की  |  कार्यवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई  | 

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना एक अधिवक्ता को मंहगा पड़ गया |  शिवम वाटिका रहवासी अधिवक्ता शेख मुईन ने फेसबुक  ट्विटर हैंडल पर अभद्र भाषा का जिक्र करते हुए  | भारत माता को कार्टून में रोता हुआ दिखाया है  |  जिससे  लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है |  लोगों का कहना है की यह  भारत माता का अपमान  है | जिसके  बाद राजेश पाराशर के नेतृत्व मे  | सैकडो बजरंग दल एवं हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंचे   | और एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की | कार्यकर्ताओं ने  कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है  |