Since: 23-09-2009
पुराना कर्मचारी ही करता था चोरी
हरदा पुलिस ने फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का कर दिया है | पुलिस ने दो मुख्य आरोपी सहित पांच अन्य लोगों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है |
हरदा पुलिस ने दो शातिर चोरों को फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग की दुकान में चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है | फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग की दुकान से 2 लाख कीमती की सामग्री चोरी हुई थी | जिसको लेकर पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों शुभम और गोलू ऊईके को गिरफ्तार किया है इनके साथ साथ गिरफ्तार किये गए 5 अन्य सह-आरोपी को भी मोबाइल व अन्य सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया है | ASI मनोज दुबे ने बताया कि कुछ माह पूर्व ऑनलाइन शॉप से अज्ञात चोरों ने मोबाइल सहित 2 लाख रुपए के कीमती सामान चुरा लिए थे | जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी | पुलिस द्वारा आरोपियों को ट्रेस कर न्यायलय में पेश किया | बताया जा रहा है की आरोपी शुभम स्वामी उसी ऑनलाइन शॉपिंग की दुकान में पूर्व में कार्य करता था | बाद में उसे वहां से निकाल दिया गया था | उसके बाद ही शुभम ने अपने साथी गोलू उइके के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |