1बंदूक 2 कट्ठा 7 कारतूस और 11970 रुपये जब्त
रीवा पुलिस ने 11 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है | बदमाशों के पास से पिस्टल ,कारतूस सहित अन्य हथियार बरामद किये गए | बदमाशों में हत्या में शामिल आरोपी भी हैं |
आईजी चंचल शेखर और प्रभारी एसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने शहर के बीचो बीच अब तक की बड़ी कर्यवाई को अंजाम दिया | देर रात समदड़िया होटल में घेराबन्दी कर 11 बदमाशो को डकैती की योजना बनाते पकडा गया | बदमाशों के पास से पिस्टल, कट्टा, रायफल कारतूस सहित अन्य हथियार बरामद किये गए | बताया जा रहा है की बदमाशों में दोहरे हत्याकांड के आरोपी भी शामिल है | पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार सहित 11970 की रकम भी बरामद की है | इस धरपकड़ में समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ओर सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा अपने दलबल के साथ मौजूद रहे |