नहीं पूरे हुए 365 वचन रेत अवैध कारोबार में कांग्रेस
पूर्व मंत्री बीजेपी नेता ललिता यादव ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की सारी हितकारी योजनाएं बंद कर दी है | और जो कार्य अभी चल रहे है वो शिवराज सरकार के कार्यकाल के ही कार्य चल रहे हैं | प्रदेश सरकार ने कोई नया कार्य नहीं किया है |
काग्रेंस की कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे करने पर पूर्व मंत्री ललिता यादव ने आरोप लगाया है ,कि | काग्रेंस दम भर रही है कि 365 दिन मे उनकी सरकार ने 365 वादे पूरे कर दिये है | लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी सरकार ने शिवराज सरकार की गरीबो के लिये बनाई तमाम योजनायें बंद कर दी है
और जो काम चल रहे है वह शिवराज सिंह चौहान की सरकार के समय के काम है | ललिता यादव ने कहा की जिले मे रेत उत्खनन मे काग्रेस के सभी विधायक और मंत्री शामिल है |