फिल्म फेस्टिवल में लोटया पठान
 FILM FESTIVAL

बुंदेलखंड के विकास का प्रयास होगा

 

खजुराहो मे चल रहे  अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में  केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू तथा इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अतिथि के रूप में मौजूद रहे,समारोह के संयोजक तथा फ़िल्म अभिनेता राजा बुन्देला ने अतिथियों का स्वागत किया,इस आयोजन में फिल्मी दुनिया के नामचीन कलाकार किरण कुमार,अरुण बक्शी , कोनिका कपूर का  स्वागत किया  | 

किरण कुमार ने फ़िल्म तेजाब के अपने किरदार लोटया  पठान के डायलॉग बोले तो फिल्म फेस्टिवल का पूरा परिसर तालियों से गूंज गया | अपने संबोधन में खेल मंत्री ने खजुराहो में खेलों के लिये एक स्पोर्ट्स फेसिलिटी सेंटर बनाने की घोषणा की साथ ही बताया कि ओलंपिक के लिए भारत में खिलाड़ियों को अभी से तैयार किया जा रहा है |  हमारा लक्ष्य अगले ओलंपिक खेलों में भारत प्रमुख 10 देशों में शामिल हो  | फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल के कारण यहां के विकास पर लोगों का ध्यान गया है | हम कोशिश करेंगे कि यहां का सम्पूर्ण विकास हो हमारे विभाग की ओर से बुंदेलखंड के विकास का प्रयास होगा |