अफवाहों पर ना दे ध्यान पुलिस को सूचित करें
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में जारी प्रतिक्रिया के बीच सिंगरौली में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है | पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी ने बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में एतिहातन कार्यवाई की |
नागरिकता संशोधन विधेयक बिल को लेकर देशभर में जारी प्रतिक्रिया और अलर्ट के बीच | सिंगरौली में कोतवाली पुलिस ने बम डिस्पोजल दस्ता के साथ सार्वजनिक संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया | गौरतलब है की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्राजीय क्षेत्र से घिरा गिरा हुआ है | जिसके चलते यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है | रीवा से आये बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ शहर कोतवाल अरुण पांडेय ने शहर के सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया | और एहतियातन कार्यवाही की | पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई अरूण पांडेय के नेतृत्व में वैढन बस स्टैंड ,न्यायालय, मस्जिद के आसपास व गनियारी बिजनेश प्लाजा सहित | शहर के संवेदनशील एवं सार्वजनिक स्थानों पर डाग स्क्वाड व बीडीएस टीम के साथ निरीक्षण किया | थाना प्रभारी ने लोगों को समझाइश दी कि किसी तरह संदिग्ध चीज दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें | हर समय कोतवाली पुलिस आपके साथ है | क्षेत्र के लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दे | किसी तरह की अफवाह फैलती है तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित करें |