पुलिस ने किया संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण
  Police inspection

अफवाहों पर ना दे ध्यान पुलिस को सूचित करें  

 

नागरिकता संशोधन विधेयक  को लेकर देशभर में जारी प्रतिक्रिया के बीच सिंगरौली में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा  दी गई है  | पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी ने बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ शहर के  संवेदनशील इलाकों में   एतिहातन कार्यवाई की   | 

नागरिकता संशोधन विधेयक बिल को लेकर देशभर में जारी प्रतिक्रिया और अलर्ट के बीच |  सिंगरौली में कोतवाली  पुलिस ने  बम डिस्पोजल दस्ता के साथ सार्वजनिक संवेदनशील स्थानों का  निरीक्षण किया |  गौरतलब है की  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्राजीय  क्षेत्र से घिरा गिरा हुआ है  | जिसके चलते यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है | रीवा से आये बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ शहर कोतवाल अरुण पांडेय ने  शहर के सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया  | और एहतियातन कार्यवाही की  | पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई अरूण पांडेय के नेतृत्व में वैढन बस स्टैंड ,न्यायालय, मस्जिद के आसपास व गनियारी बिजनेश प्लाजा सहित |  शहर के संवेदनशील एवं सार्वजनिक स्थानों पर डाग स्क्वाड व बीडीएस टीम के साथ निरीक्षण किया  | थाना  प्रभारी ने लोगों को समझाइश दी कि किसी तरह संदिग्ध चीज दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें  | हर समय  कोतवाली  पुलिस आपके साथ है   |   क्षेत्र के लोग  अफवाह  पर ध्यान नहीं दे |  किसी तरह  की अफवाह फैलती है तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित करें  |