स्वामी हिरदाराम साहिब की पुण्यतिथि मनाई गई
 SWAMI HIRDARAM SAHIB

बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतजी की  समाधी स्थल पहुंचे

 

संत हिरदाराम  की 13वी पुण्यतिथि के अवसर पर संत हिरदाराम नगर में बड़ी संख्या में  श्रद्धालु  संत जी की समाधि स्थल पर पहुंचे  |  इस दौरान श्रद्धालुओं ने संत हिरदाराम जी  को याद किया  |  और उनके पद चिन्हों में चलने  का संकल्प लिया  | 

अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा को समर्पित कर देने वाले  |  स्वामी हिरदाराम साहिब की  पुण्यतिथि के अवसर पर संत जी की कुटिया स्थित समाधि पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा  | कुटिया में  सुबह हवन पाठ  कर  प्रसाद वितरण किया गया  |  उसके बाद उनके समाधि स्थल को श्रद्धालुओं  के दर्शन हेतु खोला गया  |  देश-विदेश से संत जी के अनुयाई एवं आसपास के शहरों से श्रद्धालु दर्शन करने   समाधि स्थल पहुंचे  |  भोपाल महापौर आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा  सहित कई नेता और अधिकारी संत जी की समाधी स्थल पहुंचे और |  हिरदाराम साहेब को याद किया  |