सोशल मीडिया में मरने की आई थीं ख़बरें
सिंगरौली पुलिस ने दो माह पूर्व गायब हुई एक महिला और बच्ची की गुत्थी सुलझा दी है | . पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की जिस युवती को गायब कर मार दिए जाने की चर्चा थी | वह युवती अपने प्रेमी के साथ किराये के मकान में रह रही थी |
सिंगरौली के माडा थाना अंतर्गत करामी क्षेत्र के जनकलाल जायसवाल ने थाने में सूचना दी थी की | ढाई माह पूर्व उसकी बेटी , 5 वर्ष की पोती के साथ घर से गायब हो गई है | सोशल मीडिया के माध्यम से जनक लाल को मालूम पता चला की उनकी पुत्री और पोती की हत्या हो चुकी है | जनक लाल जयसवाल को अंदेशा था कि उनके दामाद संतोष जायसवाल ने आपसी सम्बन्ध खराब होने के कारण उनकी बेटी व नाबालिग पोती की हत्या कर दी है जब की सोशल मीडिया से बढ़ रही खबर गलत निकली | जिसके बाद पिता ने इस खबर को फैलाने वालों पर कार्यवाई की बात कही |
सोशल मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को हल कर दिया | पुलिस ने बताया की गायब युवती प्रेमी रामप्रकाश साकेत के साथ गहिल गढ़ विंध्यनगर में रह रही थी | रामप्रकाश साकेत की शादी पहले से हो गई थी | जिसे छुपाने के लिए रामप्रकाश ने कमरा किराये से लेकर रखा था | पुलिस ने बताया की युवती के साथ कोई गलत घटना नहीं हुई है |