उइगर मुस्लिमों के हालात से अफरीदी चिंतित
 EMRAN KHAN

अफरीदी ने इमरान  खान पर उठाए सवाल

 

पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उइगर मुसलमानों को लेकर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने घेरा है |  अफरीदी ने  लिखा \'उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार दिल तोड़ने वाले हैं  | मैं पीएम इमरान खान से निवेदन करता हूं कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएं  | 

चीन और पाकिस्तान की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है, यही वजह है कि चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे जुल्मों के बावजूद भी पाकिस्तान की ओर से इसे लेकर कभी कोई आपत्ति नहीं ली गई  | भारत के आंतरिक मामलों में भी दखल देने से बाज ना आने वाला पाकिस्तान इस मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर होने के बावजूद भी आज तक चुप है  | हालांकि अब चीन के उइगर मुस्लिमों को लेकर रवैये पर पाकिस्तान की ओर से क्रिकेटर पूर्व शाहिद अफरीदी ने आवाज उठाई है  | शाहिद अफरीदी ने चीन में उइगर मुस्लिमों के हालातों पर दुख जताते हुए पाक पीएम इमरान खान पर भी निशाना साधा है

अफरीदी ने  एक ट्वीट कर लिखा \'उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार दिल तोड़ने वाले हैं  ...  मैं पीएम इमरान खान से निवेदन करता हूं कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएं, मुस्लिम उम्माह को संगठित करने की बात करने में चीन में रहने वाले हमारे भाई-बहन भी शामिल हैं | अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन और पाकिस्तान एक दूसरे के बड़े सहयोगी के तौर पर पहचान रखते हैं | पाकिस्तान ने चीन से करोड़ो डॉलर का कर्ज लिया है |  इस लिए पकिस्तान इस मसले पर अपना मुँह बंद रखता है  |