पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में भेजा जेल
छतरपुर में धारा 144 लागू होने के बावजूद नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे रैली निकालने के आरोप मे | अखिल भारतीय विधाथीँ परिषद के 2 छात्राओ सहित 13 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया | छात्र नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे रैली निकालकर ज्ञापन देने जा रहे थे |
जबकि भोपाल में इसके विरोध में हुए प्रदर्शन में प्रशासन ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया था |
छतरपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के डेरा पहाडी इलाके मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे रैली निकली | जिसके बाद पुलिस ने धारा 144 के उललंघन के आरोप में 2 छात्राओ सहित 13 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | बताया जा रहा है की एबीवीपी की छात्र इकाई के युवा | अपने संगठन मंत्री के साथ हाथो मे तख्तियां लेकर नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे रैली निकालकर ज्ञापन देने जा रहे थे | तभी पुलिस और एस डी एम को जानकारी लगी ,तो पहले उन्हे प्रशासन ने बिना अनुमति रैली निकालने से मना किया | लेकिन वह नही माने तो पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया | और एडीएम कोर्ट मे पेश किया | जहां से सभी को जेल भेज दिया गया |