बड़ी संख्या में खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी रहे मौजूद
युवा एकता परिषद के संस्थापक और समाजसेवी स्वर्गीय सचिन द्विवेदी की याद में आयोजित \'बेउहर भैया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया | इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे |
रीवा जिले के पुरौना ग्राम पंचायत में युवा एकता परिषद के सौजन्य से चल रहे \'बेउहर भैया स्मृति तरहार क्रिकेट टूर्नामेंट\' का समापन हुआ | समापन समारोह में सर्वप्रथम समाज सेवी स्वर्गीय सचिन द्विवेदी की प्रतिमा पर अतिथियों,खिलाड़ियों व ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया | कार्यक्रम में युवा एकता परिषद के संरक्षक सचिन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया | टूर्नामेंट का समापन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के द्वारा किया गया | उन्होंने कहा सचिन द्विवेदी उच्च व्यक्तित्व के धनी और इमानदार युवा समाजसेवी थे | आज भी हम ग्रामवासी उन्हें अपने दिलों में जिंदा रखते हैं | और उन्हें सदैव याद करने के लिए ग्राम स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को माध्यम बनाया है | टूर्नामेंट में खिलाडियों को राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया | इस दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे |