बैरागढ़ में माफिया के खिलाफ मुहिम
  ENCROACHMENT ACTION

इमरान सटोरिये  का मकान तोड़ा गया

 

भोपाल जिला प्रशासन ने भूमाफिया एवं अपराधी प्रवृति के लोगों के अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरू कर दी है |  इस अभियान के तहत   बैरागढ़ में इमरान  सटोरिये  के मकान को तोड़ दिया गया  | ग्राम बेहटा के पास ऐतिहासिक टेकरी के पीछे सरकारी जमीन पर बनी डेयरी को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया  | इमरान सटोरिये का मकान तोड़े जाने से लोग खुश नजर आए  | 

बैरागढ़ में एसडीएम मनोज उपाध्याय एवं एसडीओपी दीपक नायक की अगुवाई में पुलिस प्रशासन का दल  ग्राम बेहटा पहुंचा |  यहां राजेंद्र मेवाड़ा की डेयरी को हटाया गया | अमला पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया | नगर निगम की जेसीबी से एक घंटे में ही जेसीबी से डेयरी को जमीदोंज कर दिया |  हालांकि पास में सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों एवं पक्के मकानों को छोड़ दिया गया |  एसडीएम   उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल माफिया एवं अपराधियों की ओर से किए कब्जे हटाए जा रहे हैं  | दूसरे चरण में टेकरी को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा | 

पुलिस की मौजूदगी में साधु वासवानी कालेज रोड पर इमरान सटोरिये के मकान का ब़ड़ा हिस्सा घन एवं हथौड़ों की मदद से तोड़ दिया गया |  थाना प्रभारी शिवपालसिंह कुशवाह के अनुसार इमरान इसी मकान से सट्टे की पर्चियां लिखता था |  इसका  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था   इसमें खुलेआम सट्टे की पर्चियां लिखी जा रही थीं  | तोड़फोड़ के दौरान इमरान के रिश्तेदार विरोध करने पहुंच गए लेकिन प्रशासन ने ताला तोड़ने के बाद मकान ध्वस्त कर दिया |  बैरागढ़ एवं खजूरी थाना पुलिस ने कुछ अन्य माफिया एवं अपराधियों को  चिन्हित  किया है |  जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी |