सफाई कर्मी जनता और अधिकारीयों को दिया श्रेय
नगर निगम ने नगर पालिक निगम सिंगरौली को स्वच्छता रैंकिंग मे 21 वी रैंक लाने पर सफाई कर्मियो को सम्मानित किया | इन लोगों को सम्मान स्वरुप शॉल और प्रमाण पत्र दिया गया | इस मौके पर महापौर ने नगर निगम कमिश्नर और स्वच्छता कर्मियों को इसके लिए बधाई दी | और स्वच्छता बनाये रखने के लिए जनता की सराहना की |
स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में सिंगरौली नगर पालिक निगम को देश में 21 वी रैंक लाने पर | नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को शॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | महापौर प्रेमवती खैरवार ने नगर निगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह और सफाई कर्मियों को इसके लिए बधाई दी | महापौर ने कहा की नगर निगम कमिश्नर जब से यहां पदस्थ हुए हैं नगर निगम का कायाकल्प हो गया है | पहले ऑफिस में पब्लिक अपने कार्य के लिए आती थी तो कहती थी कार्यालय ठीक ढंग से नहीं बना है | अब पब्लिक का अनुभव अलग ही है | पब्लिक कहती है कि जबसे कमिश्नर आए हैं कार्यालय का लुक ही चेंज हो गया है | नगर पालिका कारपोरेट जैसे लगने लगी है | महापौर ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि देश में जो भी नाम सिंगरौली का हो रहा है | उसका श्रेय स्वच्छता कर्मियों और यहां की जनता को जाता है |