पुलिस का लापरवाह रवैया जवान पर ही केस दर्ज
सीएम से न्याय की गुहार दी आत्मदाह की चेतावनी
रीवा में पिता का इलाज करा रहे और बीमार माँ का हालचाल लेने पहुंचे सेना के एक जवान के साथ मार पीट का मामला सामने आया है | बदमाशों ने जवान से ना सिर्फ मार पीट की बल्कि उनकी गाड़ी भी तोड़ दी | इन सब में पुलिस का लापरवाह रवैया सामने आया है | पुलिस ने मदद मांगने गए जवान के ऊपर ही केस दर्ज कर लिया | जवान ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुहार लगाई है | और दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी |
प्रदेश में गुंडाराज के चलते देश की सरहद पर रक्षा करने वाले सेना के जवान ही सुरक्षित नहीं है | रीवा में त्योंथर के सोहागी थाना क्षेत्र में गाँव के गुंडों द्वारा सेना के जवान अरूण कुमार गौतम के साथ मारपीट की गई | पीड़ित जवान ने पुलिस पर लापरवाही और असंवेदनशीलता का गंभीर आरोप लगाया है अरूण कुमार गौतम थल सेना के एनओसी पद पर फिरोजपुर पंजाब पर सेवारत हैं| अरूण कुमार गौतम ने बताया की गुढ़ हादसे में उनके पिता राधेश्याम गौतम घायल हो गये थे | जिनका इलाज प्रयागराज में करवाया जा रहा है | माँ की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वो छुट्टी लेकर माँ क देखने आये थे | तभी गाँव के बदमाशों ने उनसे मार पीट , अभद्रता की और उनकी गाड़ी तोड़ दी | जब वे शिकायत लेकर थाने पहुँचे पर पुलिस ने उल्टा उन्हें एवं उनके सहयोगी लालजी केशरवानी को पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया | और रात्रि करीब 2 बजे छोड़ा | वहीं सेना के जवान द्वारा सोहागी पुलिस द्वारा पूर्व के मामले में गिरफ्तार एवं कार्यवाही करने को गलत ठहराते हुए कहा की पूर्व के मामले पर उन्हें कोई जानकारी नही थी |
अरूण गौतम ने बताया की गांव के लोगो ने आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था | जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था | जिस पर प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटावा दिया गया | जिसपर एसडीओपी द्वारा बीस हजार रूपये की मांग की जा रही थी | जिसे ना देने पर मुकदमे की धमकी दी गई थी | वहीं न्याय के लिए जवान द्वारा धरना प्रदर्शन कर अत्मदाह की चेतावनी दी गई है | शिकायत पत्र के माध्यम से जवान ने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित रीवा पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा हैं तथा जाँच कराकर दोषियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाहीं की मांग की है |