जातिकाण्ड के बाद MCU में सामने आया नया विवाद
 MCU VIVAD

एचओडी गुप्ता पर  अभद्रता और प्रताड़ना का आरोप

प्रताड़ना से तंग आ कर रात में धरने पर बैठीं दो छात्राएं

 

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में  कॉन्टेक्ट  प्रोफेसर्स के जातिकांड का विवाद थमा ही नहीं था कि  का एक और विवाद  सामने आया  है | जनसंचार  विभाग के एचओडी संजीव गुप्ता पर एक छात्रा ने अभद्रता और प्रताड़ना का आरोप लगाया है | MCU के गेट पर बैठी छात्राएं बोलीं- एचओडी हमसे बॉयफ्रेंड का नाम पूछते हैं |  रोज के इन विवादों से MCU की छवि धूमिल हो रही है | 

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय  के मुख्य द्वार पर दो छात्राओं ने मंगलवार रात पहुंचकर  धरना दिया |  पहले तो छात्रों ने  पत्रकारिता विश्वविद्यालय प्रबंधन को जमकर कोसा फिर वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं  | छात्राओं से मिलने पहुंचे रैक्टर श्रीकांत सिंह से छात्राओं ने कहा कि उनके जनसंचार विभाग के एचओडी संजीव गुप्ता उनसे बॉयफ्रेंड का नाम पूछते हैं  | साथ ही उनकी कक्षाओं में उपस्थिति कम बताते हुए परीक्षा में बैठाने से भी इनकार कर दिया है |  छात्राओं ने बताया कि वे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मॉस कम्युनिकेशन में सेकंड इयर की छात्र हैं  | वे तबीयत खराब होने की वजह से कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकीं थी  | उनकी शनिवार से परीक्षाएं शुरू हुई हैं |  परीक्षा के पहले उन्होंने पिता के साथ कुलपति  से मुलाकात कर सारी स्थिति से अवगत कराया था |  इसके बावजूद उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है | 

छात्राओं ने रैक्टर के सामने आरोप लगाया कि कुछ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उनसे भी कम है |  इसके बावजूद उन्हें परीक्षा में शामिल कर लिया गया है

 छात्राओं ने बताया कि पहले तो सभी कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को निष्कासित कर दिया था  | बाद में नोटिस जारी किया कि पांच सौ रुपए जमा कर वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं |  इस नोटिस के आधार पर जब हमने एचओडी से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि एक छात्रा परीक्षा में शामिल हो सकती है लेकिन दूसरी को चरित्रहीन और शैतान बताकर परीक्षा दिलवाने से इनकार कर दिया | छात्राएं रात में एमपी नगर थाने भी  पहुंचीं  | वहां पहुंचकर इन्होंने अपने ही डिपार्टमेंट के एचओडी संजीव गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने को लेकर शिकायत कर दी | इसके बाद वे वापस आकर धरने पर बैठ गईं  | वे देर रात तक धरने पर बैठी रहीं  | तमाम समय से विवादों का केंद्र बने MCU के रैक्टर श्रीकांत सिंह ने कहा कि छात्राओं को उपस्थिति कम होने के कारण परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई है  |  ऐसे धरने प्रदर्शन के कारण किसी को नियमों से बाहर जाकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती