फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट घटाएगी बिजली कंपनी
मध्य प्रदेश में बिजली के दाम जनवरी से कुछ कम होने की उम्मीद है | तिमाही में तय होने वाला फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट बिजली कंपनी 17 पैसे प्रति यूनिट घटाने जा रही है | जिसका सीधा लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा |
मधुप्रदेश में बिजली कम्पनी तिमाही में तय होने वाला फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट घटाने जा रही है | घरेलू उपभोक्ता से अभी 30 पैसे प्रति यूनिट एफसीए वसूला जाता है, जो कंपनी अब 13 पैसे प्रति यूनिट करना चाह रही है | यानी 17 पैसे प्रति यूनिट की बचत होगी | ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी | मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से दिसंबर में एफसीए को लेकर प्रस्ताव बनाया गया है | थर्मल पावर प्लांट में बिजली बनाने के लिए कोयला और तेल पर होने वाले खर्च के आधार पर तीन माह का एफसीए तय होता है | कभी ये बढ़ता है तो कभी कम हो जाता है | अभी तक 30 पैसे प्रति यूनिट ये वसूला जा रहा था | इस बार कंपनी के आंकलन में 13 पैसे प्रति यूनिट एफसीए तय हुआ है | जनवरी के बिल में नया एफसीए लागू होगा | अभी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव पर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी मिलनी बाकी है | अयोग की सहमति के बाद ही नई दरें प्रभावी होंगी | अभी 300 यूनिट बिजली की खपत वाले उपभोक्ताओं को करीब 90 रुपए एफसीए पर खर्च करना होता था | ये 30 पैसे प्रति यूनिट के दर से वसूला गया | अब यदि 13 पैसे प्रति यूनिट एफसीए लागू हुआ तो 300 यूनिट खपत पर 39 रुपए ही देय होगा और उपभोक्ता को करीब 51 रुपए की बचत होगी |