28 जनवरी से तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
 Panchayat Election

आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने  त्रिस्तरीय पंचायत   निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है तथा इसी के साथ निर्वाचन कार्रवाई संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है  |  कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी केएल चौहान ने बताया कि कांकेर जिले में तीन चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा | 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी केएल चौहान ने बताया प्रथम चरण में कांकेर, चारामा और नरहरपुर विकासखंड में तथा द्वितीय चरण में भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल विकासखण्ड तथा तृतीय चरण में अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा विकासखंड में मतदान संपन्न कराया जाएगा |  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन व मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 30 दिसम्बर को  किया जाएगा  | इसी दिन से नामनिर्देशन प्राप्त करने की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी  |  तीनों चरणों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह जनवरी  है | नाम वापस लेने के अंतिम तिथि नौ जनवरी के दोपहर तीन बजे तक समय निर्धारित   है  | तत्पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी और निर्वाचन प्रतीकों का  आवंटन  किया जाएगा  | उसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा  | प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी, द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी और तृृतीय चरण में तीन फरवरी  को मतदान संपन्न कराया जाएगा |  मतदान केन्द्रों में मतदान तिथि को ही मतगणना की जाएगी तथा यदि आवश्यक हो तो विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रथम चरण के लिए 29 जनवरी दिन बुधवार, द्वितीय चरण के लिए एक फरवरी दिन शनिवार और तृतीय चरण के लिए चार फरवरी मंगलवार को मतगणना संपन्न  कराइ जाएगी  |